कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के गांव में एक सरकारी गौशाला में भारी बारिश और चारे की कमी की वजह से 25 गायों की मौत हो गई. ग्राम प्रधान किरण बाला ने कहा कि लगातार बारिश की वजह से गौशाला में जलभराव हो गया. कई गाएं दल दली भूमि में फंस गई और उनकी मौत हो गई. कुछ की मौत भूख की वजह से हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गईं.

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी दास मंगला और जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने कल शाम गौशाला का दौरा किया और हालत का जायजा लिया. उपमंडलीय मजिस्ट्रेट नरिंद्र पाल मलिक ने बीमार गायों को करनाल में अन्य गौशाला में स्थानांतरित करने को कहा.

उन्होंने कहा, अन्य पशुओं को जिले में चल रही 20 अन्य गौशालाओं में भेज दिया गया है. जब तक यहां पर मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जाता. सरकारी गौशालाओं को चारा मुहैया कराने वाले श्री कृष्ण गौशाला  के पूर्व अध्यक्ष अशोक पपनेजा ने कहा गौशाला में फिलहाल 600 से ज्यादा गाएं हैं. जो बिना उचित सुविधाओं के वहां रह रही हैं. वहां कई गायों के लिए चारा और पीने के पानी की उपलब्धता नहीं है.