नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 24 ट्रेनें लेट हैं. वहीं, 1 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रविवार को को भी कोहरे की वजह से 36 ट्रेन देरी से चली थीं.

 

हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर रेलवे के अलावा हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले छह अंतराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानों में भी देरी हो गई हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.   दिल्ली में बढ़ी ठंड दिल्ली में उत्तर की दिशा से ठंडी नमी वाली हवाएं आ रही हैं. इस कारण तापमान नॉर्मल से कम दर्ज हो रहा है. दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार को 23 डिग्री दर्ज किया गया था.  

आगे कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 से 31 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रह सकता है. बीते कुछ सालों की तुलना में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. जनवरी में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

बता दें कि दिल्ली में 26 दिसंबर को 1945 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. 2013 में 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज हुआ था.