जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने गुरूवार को कहा कि पिछले साल आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 213 आतंकवादी मारे गये. सरकार ने यह भी कहा कि इसमें 51 नागरिकों की भी जान गयी. बीजेपी के सत शर्मा के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में कहा कि साल 2017 में 127 विदेशी और 86 स्थानीय आतंकवादी मारे गए. जबकि साल 2016 में 119 विदेशी और 31 स्थानीय आतंकवादी मारे गये थे.


सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसी तरह आतंकवादी घटनाओं में 2017 में 51 नागरिकों की जान गयी जबकि 2016 में 20 नागरिकों की मौत हुई थी. सीएम मुफ्ती ने बताया कि सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमापार आतंकवाद को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें सीमा पर बाड़ लगाना, उसका विद्युतीकरण, नाइट विजन उपकरण लगाना आदि शामिल हैं. एक दूसरे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 में 320 हथियार जब्त किये गये. इनमें 213 एके असाल्ट राइफलें, 101 पिस्तौल और रिवाल्वर शामिल हैं.