एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 21 Feb 2019 06:39 PM (IST)
1. पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जमकर वार-पलटवार हुआ. आज कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब देश शहीदों की शहादत का गम मना रहा था, प्रधानमंत्री मोदी नौका विहार कर रहे थे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इमरान खान और कांग्रेस के प्रवक्ता के स्वर में काफी समानता है.https://bit.ly/2XgDBRO 2. पुलवामा हमले के बाद जवानों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पैरामिलिट्री बल के जवानों को अब छुट्टी पर आने जाने के लिए हवाई जहाज की सुविधा मिलेगी.https://bit.ly/2V91F7t 3. यूपी के लिए एसपी-बीएसपी ने गठबंधन में बंटी सीटों की लिस्ट जारी कर दी. वाराणसी की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. राष्ट्रीय लोकदल को भी तीन सीटें दी गई हैं.https://bit.ly/2BJMCde 4. नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने चालू वित्त वर्ष के लिए प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आज हुई सीबीटी की बैठक में पीएफ पर ब्याज दर को 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया गया है.https://bit.ly/2GVhUkH 5. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस डीके जैन बीसीसीआई के पहले लोकपाल बनेंगे. लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति की. लोकपाल की नियुक्ति से साफ हो गया है कि अब हार्दिक पांड्या और के एल राहुल के मामले की जांच डी के जैन ही करेंगे.https://bit.ly/2U1JbW6