Corona Virus in India: दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता की लकीरें खींच दी है. तो वहीं भारत (India) में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 20,279 नए मामले सामने आए हैं. अगर दो दिन पहले की बात करें तो 21,880 नए मामले सामने आए थे. इस हिसाब से कोरोना के नए मामलों की संख्या घटी है. हालांकि ये आंकड़े लगातार घट-बढ़ रहे हैं. वहीं अगर कोरोना से लोगों की मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की जान चली गई है. यही आंकड़ा दो दिन पहले 60 पहुंच गया था.

Continues below advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस समय भारत में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,455 हैं और 4,32,10,522 मरीज रिकवर हुए हैं. सक्रिय मामले 1,52,200 हैं. इसके अलावा 18,143 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हुई है तो कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा 5,26,033 पहुंच गया है. देश में कुल वैक्सीन (Vaccination) लगवाने वालों की संख्या 2,01,99,33,453 हो गई है.  

शुक्रवार और शनिवार की तुलना में संक्रमण केस में कमी

Continues below advertisement

स्वाथ्य मंत्रालय के आज के आंकड़ों के देखा जाए तो ये आंकड़े शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हैं. देश में आज कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार और शनिवार की तुलना में कम हुए हैं. हालांकि आज भी मरीज 20 हजार के पार हैं जो शुक्रवार को 21,880 और शनिवार को 21,411 थे तो वहीं आज 20,279 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोरोना की वजह से मौत की अगर बात की जाए तो शुक्रवार को 60 लोगों की, शनिवार को 67 लोगों की तो आज के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 36 मरीजों की मौत हुई है.

साल 2020 के आंकड़े

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार 8वें दिन 300 से कम दर्ज हुए कोरोना के मामले, जानिए शहर की ताजा स्थिति क्या है

ये भी पढ़ें: Explained: मंकीपॉक्स से मारबर्ग तक... कोरोना महामारी के बाद दुनिया को डरा रहे ये खतरनाक वायरस