नई दिल्लीः गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया लेक पर राइड गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है और करीब 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना कांकरिया में बालवाटिका के गेट नंबर 4 के पास हुई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक राईड गिरने से 26 से ज्यादा लोग घायल हुए लेकिन अब घायलों की संख्या 29 बताई जा रही है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पूरी घटना की जानकारी ली है. अहमदाबाद महानगर पालिका कमिशनर विजय नेहरा भी घटनास्थल पर पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं. घायल लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है.

महानगर पालिका कमिशनर विजय नेहरा ने कहा कि एफएसएल टीम के साथ मिलकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

एडवेंचर पार्क में झूला झूल रहे लोग खौफनाक हादसे का शिकार हो गए. राइड के दौरान ही ये झूला टूट गया और एक ही झटके में झूले समेत सारे लोग जमीन पर आ गिरे. आज रविवार का दिन था, यहां के कांकरिया इलाके में बने एडवेंचर पार्क में भारी भीड़ थी और हर झूले पर लोग सवार थे. तभी ये हादसा हो गया और अचानक झूला बीच से टूट गया. झूला गिरते ही जोर की आवाज हुई और चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

बिहारः भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति-समस्तीपुर, सुपौल, मोतिहारी, सहरसा में मची तबाही

दिल्ली बीजेपी ने शुरू की विधानसभा चुनावों की तैयारी, कार्यक्रम के जरिए दिल्ली सरकार पर बोला हमला-वित्त मंत्री हुईं शामिल

गोवा विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से होगा शुरू

करतारपुर कॉरिडोर: वीजा फ्री एंट्री पर पाकिस्तान राजी, अन्य मसलों पर दिया समर्थन का वादा