नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 19 अक्टूबर (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आनेवाले 12 महीने खास है. पढ़ाई पूरी हो सकती है. प्रमोशन में लाभ हो सकता है. बिजनेस में सावधानी की जरूरत है. राजनीति में प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. अहंकार से बचें.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल? -आगे आनेवाले 12 महीने खास हैं -जगह में बदलाव से लाभ होगा -अच्छे संबंध बन सकते हैं -विदेश जाने के लिए सही समय है -सेहत का ख्याल रखें -ननिहाल का ख्याल रखें -माताजी की हाथ से चांदी की चेन पहनें -रोजाना एक मुट्ठी आटा जमा करके दान करें
राशिफल, 18 अक्टूबर गुरुवार: मिथुन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अपनी राशि का हाल