1. विजयदशमी के अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'श्रीराम मंदिर का बनना स्वगौरव की दृष्टि से आवश्यक है, मंदिर बनने से देश में सद्भभावना व एकात्मता का वातावरण बनेगा.' भागवत ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार कानून के जरिए (राम मंदिर) निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे. कांग्रेस बोली कि चुनाव में हार के डर से राम याद आए.https://bit.ly/2AgQ2DW
2. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'बीते चार सालों में मैंने पाया है कि अपने कार्यक्रमों में बुलाने वाले जो 95 फीसदी हिंदू भाई और नेता हुआ करते थे, अब उनकी संख्या घटकर महज 20 फीसदी रह गई है.'https://bit.ly/2COB6za बीजेपी बोली कि ये हिंदुओं को गाली है. https://bit.ly/2pYuWnH
3. यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी का आज 93 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि एनडी तिवारी का आज जन्मदिन भी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक जताया.https://bit.ly/2OABM1p
4. यौन शोषण के आरोपों से घिरे पूर्व पत्रकार एमजे अकबर की याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. अकबर की वकील का कहना था कि जिस तरीके के मैसेज सामने आए हैं उससे अकबर की मानहानि हुई है, वो मान जो उन्होंने 40 साल से अर्जित किया था. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर तय की है. इस मामले में केस से जुड़े हुए तथ्य और गवाह अदालत के सामने पेश किए जाएंगे.https://bit.ly/2Pb3TnC
5. दूरसंचार विभाग और यूआईडीएआई ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि आधार से जुड़े 50 करोड़ यानी आधे सिम कार्ड बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्राहकों का पुन: सत्यापन तभी किया जाएगा जब कोई ग्राहक अपने आधार आधारित सत्यापन को किसी दूसरे पहचान पत्र या वैध पते प्रमाण पत्र से बदलना चाहेगा. https://bit.ly/2S0YlKC
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.