रोहतक: बलात्कारी बाबा राम रहीम को जेल गए 10 दिन हो चुके हैं. इन 10 दिनों के दौरान रोहतक के सुनारिया जेल में बंद कैदी राम रहीम से परेशान हो चुके हैं. राम रहीम की वजह से जेल में बंद कैदियों को जेल के अंदर भी जेल का सामना करना पड़ रहा है.


सिरसा: रेपिस्ट राम रहीम के डेरे में आज घुस सकती है पुलिस, सर्च ऑपरेशन में होंगे कई नए खुलासे!

राम रहीम की वजह से जेल में 1500 कैदी परेशान हैं. अब राम रहीम को किसी दूसरी जेल भेजने की मांग हो रही है. रोहतक जेल से छूटे किशन नाम के एक शख्स ने बताया है कि जेल में करीब 1500 कैदियों की हालत खराब है. जब से राम रहीम जेल में आया है तब से सुबह शाम कैदियों को टहलेने नहीं दिया जाता है.

राम रहीम के उत्तराधिकारी पर बड़ा खुलासा, किसी को नहीं मिलेगी गद्दी, मैनेजमेंट देखेगा काम

किशन उसी रोहतक के सुनारिया जेल से सजा पूरी करके आया है, जिस जेल में अभी बलात्कारी बाबा राम रहीम बंद है. किशन नशे के केस में तीन साल तक बंद था और हाल ही में जेल से लौटा है. किशन के मुताबिक राम रहीम के जेल पहुंचने की वजह से 1500 दूसरे कैदियों पर आफत आ गई है.

हनीप्रीत की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू, गौरीफन्टा बॉर्डर के रास्ते नेपाल भागने की खबर

पहले रोहतक जेल में कैदियों को सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे बैरक से बाहर निकल कर जेल में ही खुले में घूमने की छूट मिलती थी, लेकिन राम रहीम के आऩे के बाद से ये सब बंद है. इतना ही नहीं राम रहीम की वजह से जेल में सुरक्षा इतनी बढ़ा दी गई है कि कैदियों से मिलने आने वाले भी ठीक से नहीं मिल पाते.

सुनारिया जेल से ही बाहर आए कृष्ण के मुताबिक, कैदियों को मिलने वाला न्यूज पेपर भी पिछले दस दिनों से बंद कर दिया गया है. कैदी जो फोन पर कभी-कभी अपने परिजनों से बात कर लेते थे, वो भी नहीं कर पा रहे हैं. रोहतक जेल से बाहर आए कैदियों का दावा है कि जेल के अंदर बंद 1500 कैदी राम रहीम को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं.