एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 13 Jul 2019 07:17 PM (IST)
सूत्रों के मुताबिक, एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ को कर्नाटक सरकार के संकट को टालने की जिम्मेदारी दी गई है.
1. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में चीन ने कोई घुसपैठ नहीं की है. जनरल रावत का यह बयान ऐसे रिपोर्टों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि चीनी जवानों ने छह जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिवस के मौके पर कुछ तिब्बतियों द्वारा तिब्बती झंडे फहराए जाने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की.https://bit.ly/2LSDngH 2. गोवा की राजनीति में उठापटक जारी है. आज मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट विस्तार करते हुए चार नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किए. इनमें से तीन नेता ऐसे हैं जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.https://bit.ly/32s9Wb6 3. सूत्रों के मुताबिक, एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ को कर्नाटक सरकार के संकट को टालने की जिम्मेदारी दी गई है. कर्नाटक में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा से इस्तीफा देने वाले असंतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए पर्दे के पीछे से बातचीत शुरू कर दी है.https://bit.ly/2XPiO6W 4. बिहार और नेपाल के कुछ हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई हिस्से जलमग्न हो चुके हैं, नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी हैं. उत्तर बिहार एक बार फिर बाढ़ की चपेट में जाता हुआ नजर आ रहा है.https://bit.ly/2JLL858 5. करतारपुर कॉरिडोर को लेकर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के अधिकारी रविवार को बातचीत के लिए आमने-सामने होंगे. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए दोनों देश इस कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर काम रहे हैं. लेकिन अभी भी दोनों देशों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्रा की शर्तों पर मतभेद कायम हैं. https://bit.ly/32qGWAs