नई दिल्लीः राजस्थान के बाड़मेर से दुखद खबर आई है. बाड़मेर में पंडाल गिरने से हादसा हो गया है. गांव में राम कथा आयोजित की जा रही थी. इस राम कथा के दौरान पंडाल गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है और 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर आई है कि पंडाल गिरने के बाद लोगों को करेंट भी लगा. हादसे में घायल हुए लोगों को पास के बालोतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आंधी-तूफान की वजह से पंडाल गिर गया और इसके नीचे लोग दब गए. पंडाल में काफी भीड़ थी और इसी के चलते काफी लोग यहां पंडाल के गिरते ही घायल हो गए. लोगों की मौत की वजह मुख्य तौर पर करेंट को बताया जा रहा है क्योंकि पंडाल गिरने के दौरान बिजली व्यवस्था के लिए लगाए गए तारों का लोहे के खंभे से कनेक्शन हो गया और इसके चलते पंडाल में करेंट दौड़ गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एलान किया है कि स हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार जनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को अधिकतम 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जोधपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर इस मामले की जांच करेंगे. फिलहाल स्थानीय प्रशासन से इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि इस राम कथा के आयोजन के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं. राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से हुई लोगों की मौत पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की नजर बनी हुई है. गृहमंत्री अमित शाह ने टेंट गिरने से भगदड़ कई लोगों की मौतों और उससे उपजे हालात पर अधिकारियो को नजर रखने को कहा है और गृह मंत्रालय हर तरह की मदद को तैयार है. यूपी: मायावती को भी परिवार पर ही भरोसा, भाई आनंद को फिर उपाध्यक्ष और भतीजे को नेशनल कॉर्डिनेटर की दी जिम्मेदारी चमकी बुखार के पीड़ितों ने सांसद पशुपति पारस को सुनाई खरी खोटी, विधायक को बंधक बनाया, पैसे देकर छूटे मुजफ्फरपुर: डेढ सौ बच्चों की मौत से भी नहीं पसीजा कांग्रेस नेताओं का कलेजा, अस्पताल में भीड़ जुटाकर डाली इलाज में बाधा