12 August Big Events: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार (12 अगस्त) के दौरे पर जाएंगे, जहां 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास स्मारक स्थल का शिलान्यास करेंगे. साथ ही दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री करीब 2.15 बजे मध्य प्रदेश के सागर जिला पहुंचेंगे. 


शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रहे हैं. सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला वायनाड दौरा है. वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. आइए जानते हैं आज दिन भर के प्रमुख इवेंट क्या हैं.


मध्य प्रदेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे. 100 करोड़ रुपये की लागत से इस स्थल का निर्माण हो रहा है. साथ ही पीएम 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण का भी कार्यक्रम है.


वायनाड (केरल)- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंच रहे हैं. मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद इसी 7 अगस्त को उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई थी. वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके पहले राहुल गांधी 11 अप्रैल को वायनाड गए थे. कांग्रेस नेता ने उस दौरान एक रोड शो किया था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे.


दिल्ली- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. वे संसद से निलंबित किए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साध सकते हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन उन्हें लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था. 


कोलकाता-  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. वे सुबह 10.15 बजे हावड़ा में पंचायती राज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दोपहर करीब 3 बजे पंचायत चुनावों में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मुलाकात करेंगे. शाम 8 बजे पश्चिम बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे. दोपहर में उनका शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के घर जाने का कार्यक्रम है.


अमहदाबाद- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह सुबह 10:30 बजे गांधीधाम स्थित इफको कांडला नैनो डीएपी इकाई में -इफको नैनो डीएपी (तरल) संयंत्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे. दोपहर 2 बजे कच्छे के कोटेश्वर में बीएसएफ के मूरींग प्लेस का भूमि पूजन व विभिन्न परियोजनाओं का ई-लोकार्पण करेंगे. शाम 6 बजे भुज जेल में कैदियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ट्रांसफॉर्मेशन @75 समारोह में हिस्सा लेंगे.


गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे, जहां वे एथेनॉल प्‍लांट का शिलान्‍यास और वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी सुबह 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. वे गोरखपुर के गीडा (औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सेक्‍टर 26 में एथेनॉल प्‍लांट का शिलान्‍यास करेंगे. रविवार 12 अगस्‍त को सुबह 11 बजे गोरखपुर के मोतीराम अड्डा में सवा लाख वर्ग फुट में बने वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे. 


यह भी पढ़ें


Rahul Gandhi Wayanad Visit: सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने की जोरदार तैयारी