नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकरण (एनएचएआई) को महाराष्ट्र में 100 पुल-वाले बांधों के निर्माण की अनुमति दे दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि पुल-वाले बांध से ना केवल सिंचाई में मदद मिलेगी बल्कि गाड़ियों के आने जाने में भी मदद मिलेगी. स्वच्छ और टिकाऊ अंडरग्राउंड पानी पर राष्ट्रीय संवाद के लिये 'भूजल मंथन' के तीसरे संस्करण को संबोधित करने के दौरान गडकरी ने ये बातें कहीं.

ABP बजट सम्मेलन: तीन पीढ़ियों तक हमारी बनाई सड़कें चलेंगीः नितिन गडकरी

इससे पहले ABP बजट सम्मेलन में नितिन गडकरी ने कई परियोजनाओं के पूरे होने की समयसीमा बताई थी-

  • दिल्ली से मनेसर के बीच लोग सीधी रोड से पहुंचेंगे, 3 महीने में इस पर काम शुरू होगा और डेढ़ साल में काम पूरा हो जाएगा.
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के तीन पैकेज 1 साल में पूरे होंगे. दिल्ली-डासना का रूट एक महीने में शुरू होगा.
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के तीन पैकेज 1 साल में पूरे होंगे. दिल्ली-डासना का रूट एक महीने में शुरू होगा. दिल्ली से मेरठ के बीच भारी अतिक्रमण की वजह से अड़चन आ रही है जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. दिल्ली लखनऊ के बीच एक्सप्रेसवे बनाना है.
  • दिल्ली से आगरा सी-प्लेन से भेजने की योजना और यमुना को भी स्वच्छ बनाया जाएगा. हालांकि गंगा, यमुना की सफाई में न्यायालय की वजह से भी रोड़े आते हैं.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 8 लाख करोड़ रुपये के काम हो चुके हैं और 25 लाख करोड़ रुपये के काम का लक्ष्य है.
  • 5 राज्यों के लिए सरकार ने इंटीग्रेटेड रोड योजना बनाई है जिससे दिल्ली-गाजियाबाद के बीच एक महीने में गाड़ियां दौड़ने लगेंगी.