एक जनवरी से दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन पूरी तरह से हो जायेंगे कैशलेश
ABP News Bureau | 24 Dec 2016 12:28 PM (IST)
नई दिल्ली: नए साल यानी एक जनवरी 2017 से दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन पूरी तरह से कैशलेश हो जाएंगे. यात्री पेटीएम के जरिए टिकट खरीद पाएंगे. अगर कोई यात्री टिकट खरीदने के एक घंटे के भीतर टिकट लौटाता है तो चार दिनों में वह पैसा पेटीएम वॉलेट में वापस आ जाएगा. दिल्ली मेट्रों के 10 स्टेशन जो साल 2017 से हो जाएंगे कैशलेश 1.रोहिणी ईस्ट 2.रोहिणी वेस्ट 3.एमजी रोड 4.मयूर विहार फेज-1 5.निर्माण विहार 6.तिलक नगर 7.जनकपुरी वेस्ट 8.नोएडा सेक्टर 15 9.नेहरू प्लेस 10.कैलाश कॉलोनी इन 10 स्टेशनों को चुनने की वजह ये है कि यहाँ आने वाले 70 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.