1. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वे आरक्षण की विरोधी नहीं हैं लेकिन ये सोचना जरूरी है कि क्या केवल आरक्षण देते रहने से हमारे देश का उद्धार संभव हो सकेगा? उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने केवल 10 साल आरक्षण देने की बात कही थी ताकि समाज के पिछड़े लोग भी सबके साथ खड़े हो सकें. वहीं कांग्रेस बोली कि स्पीकर राजनीति न करें. https://bit.ly/2Nj5Byg
2. दिल्ली हाई कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किए गए पांच कार्यकर्ताओं में शामिल गौतम नवलखा को नजरबंदी से मुक्त करने की इजाजत दे दी. हाई कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें आगे के उपायों के लिए चार हफ्तों के अंदर उपयुक्त अदालत का रूख करने की छूट दी थी, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है. https://bit.ly/2NQA3Vk
3. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. विपक्षी दलों के हमलों के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है. आज ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर संवाददाताओं ने सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी कहने की बजाय चुप्पी साधे रखी.https://bit.ly/2OoGvT2
4. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ATM से हर दिन निकालने वाले अधिकतम रुपयों की सीमा को आधा कर दिया है. अब एसबीआई ATM से एक दिन में सिर्फ 20 हजार रुपये की रकम निकाली जा सकेगी. पहले यह सीमा 40 हजार रुपये की थी. एटीएम से निकासी की यह सीमा सिर्फ एसबीआई डेबिट कार्ड के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड वालों के लिए ही है. https://bit.ly/2y4mC9J
5. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का आज सुबह करीब 5 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 87 साल की थीं. अमिताभ बच्चन, आमिर खान से लेकर अनिल अंबानी तक उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे. शाम करीब 6 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया.https://bit.ly/2ReL0hE
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.