1. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की चुनाव रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अर्बन माओवादी लोग खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं, बड़े शहरों में एसी कमरों में रहते हैं. उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं और वे आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं. अगर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है तो कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादियों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं.'https://bit.ly/2PleA7K

2. नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर पूरे देश में कांग्रेस ने मोर्चा निकाला. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान आप सभी बैंकों की लाइन में खड़े थे और आपके पैसे को लेकर 15 से 20 उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया गया.https://bit.ly/2DbY9DC

3. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में शीर्ष अधिकारियों के बीच चले आरोप-प्रत्यारोप की जांच सीवीसी कर रही है. एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक सतीश सना नाम के जिस शख्स के आरोप के बाद सीबीआई में जंग शुरू हुई उसकी भूमिका सीवीसी को संदिग्ध लग रही है. सीवीसी को सतीश सना और मोइन कुरैशी के बीच हुई बातचीत के हिस्से (ब्लैकबेरी मैसेज) हाथ लगे हैं. मैसेज से पता चलता है कि सतीश सना पहले भी 'खेल' कर चुका है. https://bit.ly/2PQNwg2

4. 25 नवम्बर को अयोध्या, मुम्बई और बेंगलुरू में वीएचपी बड़ी रैली की तैयारी में हैं. राममंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दवाब बढ़ाना इस रैली का उद्देश्य है. वीचपी राममंदिर निर्माण के लिए देशभर के हर जिले में रैलियां करेगी, साथ ही संत स्थानीय नागरिकों के साथ सांसदों को घेरेंगे और उनसे राममंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाने के लिए हस्ताक्षर करवाएंगे.https://bit.ly/2OBUEbA

5. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दीवाली के बाद दूसरे दिन भी ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में बना रहा. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छायी रही. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार कुल एयर क्वालिटी सूचकांक (एक्यूआई) 426 दर्ज किया गया जो ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है.https://bit.ly/2PLJhCy

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.