1. चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सभी पांच राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.https://bit.ly/2QvZI2m
2. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी एमपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बहुत इंतजार कराया लेकिन अब और इंतजार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन करेंगे. बीएसपी से भी हमारी बातचीत होगी. कांग्रेस का दिल बड़ा नहीं है." https://bit.ly/2CwZvck
3. राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, 'हम 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. हम जोड़ने वालों में हैं. वो तोड़ने वालों में हैं.'https://bit.ly/2RBniwi
4. जम्मू कश्मीर - श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए. बस लोगों से खचाखच भरी हुई थी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.https://bit.ly/2O6s3zE
5. राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया. रनों के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने घर में जीत का शतक भी लगाया. https://bit.ly/2ynpgr4
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.