1. कर्नाटक में नई राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. विधायक रमेश जारकिहोली और आनंद सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस के अब और 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल कर्नाटक में 17 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दे सकते हैं.https://bit.ly/30h5ytq 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत की है. पीएम मोदी ने कहा कि जबसे देश का बजट पेश हुआ है तभी से हर तरफ ‘पांच ट्रिलियन’ का शब्द गूंज रहा है. मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन तक ले जाना है. ये हमारा लक्ष्य है, लेकिन कुछ लोग हमारे इस लक्ष्य पर शक कर रहे हैं.https://bit.ly/2Xs20ri 3. मोदी सरनेम को चोर बताने के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट से ज़मानत मिली गई है. 'मोदी उपनाम' पर राहुल द्वारा किए गए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी ने मुकदमा दायर किया था.https://bit.ly/2L59iuJ 4. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार सुबह मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए.https://bit.ly/2LG1HSK 5. भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में विश्वकप का अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय टीम के मैच के दौरान मैदान के ऊपर से एक हवाई जहाज़ ने चक्कर लगाए. जिसके साथ 'जस्टिस फोर कश्मीर' का स्लोगन भी था. https://bit.ly/2YCHP6D