एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 05 Jan 2019 06:37 PM (IST)
1. यूपी के हमीरपुर अवैध खनन घोटाले में चर्चित आईएएस बी चंद्रकला के घर सीबीआई ने छापेमारी की है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. सीबीआई का कहना है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भूमिका की भी जांच होगी.https://bit.ly/2QoNLv9 2. यूपी में बिना कांग्रेस के सपा और बसपा के गठबंधन के लिये दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच ‘सैद्धांतिक सहमति‘ बन गई है. इस बार एसपी, बीएसपी और आरएलडी मिल कर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. बीएसपी 37, एसपी 37 और आरएलडी 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर औपचारिक एलान हो सकता है.https://bit.ly/2Sy8DSE 3. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 फरवरी तक तिहाड़ जेल भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट में कहा कि उन्हें मिशेल के कई बैंक अकाउंट का कुछ पता चला है, जिसकी जांच करनी है.https://bit.ly/2Fc5J1O 4. मुंबई की विशेष अदालत ने देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपया कर्ज लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब उसकी संपत्ति जब्त की जा सकेगी. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसके लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी लगाई थी.https://bit.ly/2Rcs3jk 5. दिल्ली में आज से 27वें विश्व पुस्तक मेला की शुरुआत हो गई है. बुक फेयर में 14 साल से कम उम्र के स्कूली छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क है. टिकट की दर 10 और 20 रुपये रखी गई है.https://bit.ly/2R9r9UE अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.