एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 03 Jul 2019 07:18 PM (IST)
बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने मुख्तार अंसारी समेत सभी पांच आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.
1. राहुल गांधी ने चार पन्नों की चिट्ठी सार्वजनिक कर हार की जिम्मेदारी ली. राहुल गांधी ने अपने नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी सत्ता त्यागना नहीं चाहता है. पार्टी को बनाने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे. https://bit.ly/30ceikrसूत्रों के मुताबिक मोतीलाल वोरा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी बदल लिया है. वहां से कांग्रेस अध्यक्ष पद हटा लिया.https://bit.ly/2J6VygK 2. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने मुख्तार अंसारी समेत सभी पांच आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. राय की हत्या साल 2005 में हुई थी जिसका आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी समेत कुल 5 लोगों पर लगा था.https://bit.ly/2FPwB7w 3. सुप्रीम कोर्ट के फैसले अंग्रेज़ी के अलावा 6 भाषाओं में उपलब्ध होंगे. ये भाषाएं हैं- हिंदी, तेलगु, कन्नड़, असमिया, मराठी और उड़िया. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर ये सुविधा इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.https://bit.ly/2YvNQSq 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अमरेली से नई दिल्ली तक साइकिल चलाकर आए खिमचंदभाई से मुलाकात की. खिमचंदभाई ने लोकसभा चुनाव से पहले शपथ ली थी कि अगर बीजेपी 300 से अधिक सीट जीतती है तो वह साइकिल से दिल्ली जाएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.https://bit.ly/2RQA22u 5. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. अगर 14 जुलाई को भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर धोनी को विदाई देती है तो वह आदर्श स्थिति होगी.https://bit.ly/2YxfI90