अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद हर युवा की ख्वाहिश होती है कि उसे मनचाही नौकरी मिले. नौकरी पाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ता है. इस काम में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाए आपके काम आ सकते हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं.

1 मनचाही नौकरी के लिए हुनमान जी की पूजा करें. घर में हनुमान जी का वह चित्र लगाएं जिसमें उन्हें उड़ता हुआ दिखाय गया हो.  रोज उनकी पूजा करें. बजरंग बली आपकी समस्त अड़चनें खत्म कर देंगे.

2 इंटरव्यू में जाने से पहले एक नींबू लें और उसके ऊपर चार लौंग, चार दिशाओं में गाड़ दें. इसे लेकर 'ॐ श्री हनुमंते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. नींबू को अपने पास ही रख लें और अपने साथ ले जाएं. सफलता जल्द मिलेगी.

3 पक्षियों को सुबह-सुबह दाना खिलाने नौकरी मिलने में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. पक्षियों को हर दिन सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालें. नौकरी दिलाने में इस उपाय को काफी कारगर माना जाता है.

4 इंटरव्यू में जाने से पहले गाय को गुड़ चना या आटे के पेड़े में गुड़ रखकर खिलाने से भी नौकरी मिलने में बहुत मदद मिलती है. यह काम आपको अपने हाथों से करना होगा तभी इसका फल मिलेगा.

5 इंटरव्यू वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें. स्नान के पानी में थोड़ी सी पिसी हल्दी मिला लें. इसके बाद भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जला कर अपनी इच्छा कहें. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होंगी.

6 हर शनिवार शनि देव की पूजा करें. आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होंगी. पूजा करते हुए 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप करें. नौकरी जल्द मिलेगी.

7 इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलें। घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें.

8 इंटरव्यू के  दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. सफलता निश्चित मिलेगी.

9 नौकरी पाने के लिए महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांध कर मां काली को अर्पित करें.

यह भी पढ़ें:

कोरोना वायरस से ठीक हो चुका पुलिसकर्मी फिर संक्रमित, उठा सवाल- क्या दोबारा हो सकता है संक्रमण?