नई दिल्ली: फ़िल्म स्टार दीपिका पदुकोण से एनसीबी ने कैसे की पूछताछ  की. दीपिका से क्या सवाल किए गए और दीपिका ने क्या जवाब दिए. दीपिका का व्यवहार पूछताछ के दौरान कैसा रहा. एनसीबी सूत्रों ने दीपिका के साथ हुई पूछताछ की एक एक डिटेल्स बताई हैं.


सूत्रों के मुताबिक दीपिका पादुकोण सुबह के ठीक 09:48 बजे  एनसीबी एसआईटी के गेस्ट हाउस स्थित दफ्तर पहुंच गई. दीपिका को सुबह 10 बजे बुलाया गया था.


एनसीबी गेस्ट हाउस के दफ्तर में दाखिल होते ही दीपिका पादुकोण का फोन और दूसरा सामान रखवा लिया गया. इसके बाद दीपिका की तलाशी ली गई. ये जांच की गई कि कहीं उनके पास कोई हिडन डिवाइस, एक्स्ट्रा फोन या कोई ऐसी चीज तो नहीं है जिससे वो अपने को या किसी और को नुकसान पहुँचा सके.


जांच के करीब 15 मिनट बाद दीपिका को एनसीबी गेस्ट हाउस के सेकेंड फ्लोर पर बने इंटेरोगेशन रूम में ले जाया गया. ये इंटेरोगेशन रूम एनसीबी ने अस्थाई रूप से बनाया था. सूत्रों के मुताबिक फिर पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के भी दो पड़ाव होते है- पहला इनफॉर्मल टॉक. इनफॉरमल टॉक में दीपिका से उसकी बायो पूछी गई.


सूत्रों ने बताया इनफॉरमल टॉक के जरिए आरोपी को कंफर्ट जोन में लाया जाता है जिससे उसे तनाव ना हो और वह घबराए नहीं. एनसीबी सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण के साथ भी शुरुआत में साधारण बात की गई जिससे वह कंफर्टेबल जोन में आ जाए. इस इनफॉर्मल बातचीत में दीपिका से उसकी बायो पूछी गई.


सूत्रों का कहना है की क्योंकि दीपिका पादुकोण एक बड़ी बॉलीवुड स्टार है इसलिए जब उनसे उनके बारे में पूछा गया कि अपना नाम बताएं, अपना काम बताएं, कहां की रहने वाली हैं तो एक बार को दीपिका भी हैरान रह गई.


एनसीबी सूत्रों का कहना है की क्योंकि आप बड़े स्टार हो. सारी दुनिया आपको जानती है इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से बड़े हो. सूत्रों का यह भी कहना है यह एक प्रोसीजर होता है साथ ही इस तरह के सवाल दागने का मकसद यह होता है कि सामने वाले को यह समझ आ जाए कि वह यहां एक आरोपी है और मामूली इंसान है.


एनसीबी सूत्रों ने बताया कि इसके बाद दो तरह के सवाल  दीपिका पादुकोण से किए गए. फिक्स्ड क्वेश्चन और सिचुएशन बेस्ड क्वेश्चन. पूछताछ करने वाली टीम में दो महिला अधिकारी भी मौजूद थीं.


फिक्स सवाल वे थे जिन्हें एनसीबी ने पहले से ही तैयार किया हुआ था. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक फिर दीपिका से सवालों के जवाब पूछने शुरू किए गए.


एसआईटी चीफ केपीएस मल्होत्रा की टीम में 2 महिला अधिकारी भी मौजूद थीं. सूत्रों का कहना है कि उन्हें अंदाजा था कि वह ड्रग्स लेने की बात को नकार देगी और हुआ भी ऐसा ही. दीपिका ने ड्रग्स लेने की बात को साफ-साफ नकार दिया. सूत्रों ने बताया की पूछताछ में कई सवाल पूछे गए जिन्हें घुमा फिरा कर भी बार-बार पूछा गया. लेकिन दीपिका पादुकोण इन सवालों में नहीं उलझी.


इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने दीपिका को सीधा 2017 के वो चैट दिखाएं जिसमें वह करिश्मा से ड्रग्स मांग रही है, कह रही है की माल है क्या, हैश चाहिए वीड नही. चैट को दीपिका पादुकोण ने एक्नॉलेज किया और कहा कि यह चैट उनकी ही है. उन्होंने ही अपने फोन से की है और उस ग्रुप की एडमिन वह खुद थी. दीपिका ने यह भी माना कि उस ग्रुप में सिर्फ तीन लोग थे .वह खुद, करिश्मा और जया.  साथ ही यह भी बताया कुछ वक्त के बाद में इस ग्रुप में कुछ और दोस्त भी जुड़े थे.


सूत्रों का कहना है दीपिका ने कहा कि वह सिगरेट पीती है वह भी रोल्ड सिगरेट जिसमें तम्बाकू भरा जाता है. दीपिका ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह कभी ड्रग्स नहीं लेती. पूछताछ में दीपिका ने कहा की है वह पतली सिगरेट को हैश और मोटी सिगरेट को वीड कहते हैं. दीपिका ने कहा कि बॉलीवुड में कई कोडवर्ड्स होते हैं जिनका उसने उदाहरण भी दिया.


अपने सवालों में ना उलझता देख एनसीबी के अधिकारियों ने करिश्मा और दीपिका को आमने सामने बैठाकर पूछताछ शुरू की. सूत्रों का कहना है कि आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण बेहद परेशान हो गई. उनके चेहरे से दिख रहा था कि वह पैनिक में है घबराई हुई है.


सूत्रों का कहना है दीपिका अपने जवाबों पर अड़ी रही और बार-बार कहती रही कि वह कभी ड्रग्स नहीं पीती. दीपिका पादुकोण घबराएं नहीं इसके लिए उन्हें बार-बार चाय और पानी ऑफर की गई. दीपिका ने एनसीबी अधिकारियों से कहा कि वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है, जिम जाती है. इसलिए ड्रग्स ले ही नहीं सकती.


करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने दीपिका और करिश्मा का फोन सीज कर लिया और फिर उन्हें जाने दिया. सूत्रों का कहना है कि दोनों के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिससे आगे जांच में लीड मिल सके.


यह भी पढ़ें:


बाबरी विध्वंस केस: सभी 32 आरोपी बरी, स्पेशल कोर्ट के जज ने कहा- पूर्व नियोजित नहीं थी ढांचा गिराने की घटना