Coolie No 1: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई इसे सुपर फ्लॉप तो कोई इसे एंटरटेनिंग बता रहा है. इस बीच फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर वरुण धवन के इस सीन का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
बच्चे को बचाने के लिए 'कुली' से 'सुपरमैन' बने वरुण धवन?
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीन रेलवे प्लेटफॉर्म का है. जहां एक बच्चा रेल की पटरी के ठीक बीचो बीच बैठा हुआ है. इस बच्चे को बचाने के लिए वरुण धवन ऊपर से छलांग लगाते हैं और सीधा तेज रफ्तार से बच्चे की ओर बढ़ रही रेल के ऊपर जाकर गिरते हैं. यहां तक तो कुछ बात हजम हो जाती है, लेकिन इसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस सीन में वरुण धवन को ऐसे दिखाया है, जैसे वो कोई 'कुली' ना होकर एक 'सुपरमैन' हो. वरुण तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन से भी तेज भागते नज़र आते हैं और फिर ट्रेन के ठीक आगे कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं. जो प्रेक्टिकली पॉसिबल ही नहीं है.
देखिए ये सीन:
बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में परेश रावल और जावेद जाफरी ने भी भुमिका निभाई है. यह फिल्म साल 1995 में आई अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नंबर वन' का ही रीमेक है. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था.