Crocodile Video: कर्नाटक के दांदेली टाउन के गांव कोगिलाबाना में मगरमच्छ गली में घूमता हुआ मिला. इसे देखकर गांव में भगदड़ मच गई और लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और नजदीकी नदी में छोड़ दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. हाल ही के कुछ महीनों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. अक्सर जंगली जानवर भटककर गांव या सड़कों पर आ जाते हैं. 

वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के पास है गांव दरअसल यह गांव दांदेली वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के पास है. यही कारण है कि यह मगरमच्छ भटक कर गांव में आ गया. हालांकि मगरमच्छ ने किसी भी जानवर या इंसान पर अटैक नहीं किया. 

आईएफएस अफसर ने शेयर किया वीडियोआईएफएस अफसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर इस मगरमच्छ का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि यह मगरमच्छ दांदेली के कोगिलाबाना गांव की गलियों में घूमता मिला. फॉरेस्ट अधिकारियों ने इसे रेस्क्यू कर सही जगह पहुंचा दिया है. यह ट्वीट उन्होंने गुरुवार शाम को किया. तमाम लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

लगातार बढ़ रहे ऐसे मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें जंगली जानवर सड़कों या गांव में पहुंच जाते हैं. हाल ही में फरीदाबाद में एक तेंदुआ मरा हुआ मिला था. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस तेंदुए को सड़क पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे यह मर गया. 

यह भी पढ़ेंः Zydus Cadila ने भारत में अपनी वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की मांगी मंजूरी, जानिए कितनी होगी असरदार