प्रेमिका के साथ वीडियो चैट के दौरान नवयुवक ने खुद को गोली मारी
ABP News Bureau | 31 Jan 2018 08:51 AM (IST)
एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान बीती देर रात स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पटना: पटना जिला के बेउर थाना अंतर्गत साईंचक इलाके में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान बीती देर रात स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक रमाकांत प्रसाद ने बताया कि मरने वाले की पहचान 19 साल के आकाश कुमार के रूप में की गयी है और उसके मोबाईल फोन की जांच करने पर यह बात सामने में आयी कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान बीती रात अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि उसने यह कदम अकादमिक कैरियर के बेहतर नहीं होने तथा उसकी शादी परिजनों के जरिए अपनी पसंद की लड़की के साथ नहीं किए जाने के कारण उसने ऐस कदम उठाया होगा. रमाकांत ने बताया कि बीते देर रात्रि अपनी प्रेमिका के साथ वीडियो चैटिंग के दौरान आक्रोश में आकर युवक ने स्वयं को गोली मार ली जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक की प्रेमिका का मोबाईल फोन जब्त कर लिया है और परिजनों के जरिए शिकायत किए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.