रांची: एक दर्दनाक घटनाक्रम में एक युवक ने अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि उसने पत्थर से कूंच कर बहन की निर्मम हत्या की है. यही नहीं इस बेरहम हत्या के बाद भी वो वहीं पर बैठा रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी.
पुलिस के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर इलाके में यह घटना हुई है. यहां मानसिक रूप से विशेष युवक पर आरोप लगा है कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है. इसके बाद वह लाश के सामने ही बैठा रहा. इसके बाद जब लोगों को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेज दिया साथ ही आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत सी फैली हुई है. हर कोई बेरहम हत्याकांड की चर्चा कर रहा है. पुलिस अब इस घटना के पीछे के कारणों को जानने में लगी है.
लोगों का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति पहले से ही गड़बड़ थी. इस घटना की जानकारी जब लोगों को पता चली तो वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने आरोपी को घेर लिया और उसके साथ हाथापाई भी शुरू हो गई लेकिन पुलिस ने उसे वहां से निकाल लिया और अपने साथ ले गई.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई अन्य लोगों का भी बयान लिया जाएगा. परिजनों से भी जानकारी ली जाएगी. हत्या के पहले आखिर ऐसा क्या हुआ था इसको जानने का प्रयास पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
कोविड पॉजिटिव हुआ तो चोरी के आरोपी ने ब्रिज से कूद कर दे दी जान
सेंध मारकर की लाखों की चोरी, पिता के अपमान का बदला लेने को बनाया था प्लान