हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना इलाके का है. जहां मटुई गांव में रहने वाले परशुराम मिश्रा की पत्नी की हत्या देर रात अज्ञात लोगों ने कर दी. पुलिस के मुताबिक किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल करके महिला का गला रेत गया. मामले सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसके अलावा पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का कहना है कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं.