मुंबई: मुंबई के सांताक्रुज इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है. वकोला पुलिस ने गैंगरेप और हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने ठाणे रेलवे स्टेशन से पकड़ा है.

पार्टी के नाम पर बुलाया घर

ये घटना चार फरवरी की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. सांताक्रुज के मिलिंद नगर इलाके के जय महाराष्ट्र चॉल में दोनों आरोपी सुनील कदम और विनोद घाड़ी किराए के मकान में शराब पी रहे थे. नशे में धुत दोनों ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म की योजना बनाई. इसके बाद दोनों ने महिला को पार्टी करने के नाम पर घर में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे.

बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

महिला में जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को पीटा और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महिला की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

ठाणे रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

वहीं जब आरोपियों के साथ मकान में रहने वाला साथी जब घर आया तो शव देखकर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप, हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमें बनाईं और दोनों आरोपियों को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें

मध्य प्रदेशः वीडियो देख बच्चा भगत सिंह की तरह फंदे पर झूलने का कर रहा था नाटक, हुई मौत दिल्ली चुनाव: वोटिंग के लिए बनाए गए 13,750 केन्द्र. 20,385 EVM मशीनों का इस्तेमाल होगा