कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सोनारपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "दक्षिण 24 परगना में मंगलवार की शाम 17 वर्षीय एक लड़की का कथित रूप से उसके कुछ दोस्तों ने एक खाली मकान में यौन उत्पीड़न किया. मामले में बुधवार को 20-25 आयुवर्ग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है." उन्होंने कहा, "पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर पर जख्मों के कई निशान हैं." पीड़िता के परिजनों के अनुसार मंगलवार को लड़की घर से ट्यूशन के लिए निकली थी लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी. बाद में वह आरोपियों में से एक युवक के घर बेहोशी की हालत में मिली. पीड़िता की बहन ने कहा, "हमें पता चला कि वह अपने किसी दोस्त के यहां कुछ खाने के बाद बेहोश हो गई है लेकिन हम जब वहां पहुंचे तो उसे बहुत बुरी हालत में पाया. यह दिख रहा था कि उसका शारीरिक उत्पीड़न हुआ है." पुलिस ने कहा कि तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और घटना के दौरान वहां मौजूद रहे अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी.