महाराष्ट्र: मुंबई में एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई है जहाँ एक व्यक्ति ने अपने फ़ेसबुक पेज पर अपने भतीजे के अपहरण और हत्या की जानकारी दी. जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई. लेकिन मुंबई पुलिस ने जब जाँच शुरु की तो पता चला कि मुंबई में किसी भी बच्चे के अपहरण या हत्या कोई वारदात नहीं हुई है. पुलिस अब उस व्यक्ति तक पहुँच कर ये जानेवाली कोशिश की कर रही है कि आख़िर उस शख्स का मकसद क्या था?
फिर शर्मसार हुई दिल्ली, पार्क में बैठी विदेशी महिला को बनाया हवस का शिकार
जाइन शेख नाम के शख्स का फेसबुक पोस्ट
जाइन शेख नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''ये तस्वीर में भतीजे की है और दूसरी तस्वीर में दिख रही काले रंग की इनोवा कार हमारे परिवार की है. शुक्रवार 6 तारिख को हमारा ड्राईवर ज़फ़र मेरे भतीजे को छोड़ने उसके घर गया. लेकिन काफ़ी देर तक मेरा भतीजा जब मेरी बेहेन के घर नहीं पहुँचा तब मैंने ड्राईवर के मोबाइल पर फोन किया. उसने फोन नहीं उठाया और बाद में फोन बंद कर दिया. कुछ देर ढूँढने के बाद हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आज सुबह हमारी गाड़ी दादर टीटी सर्कल पर मिली. लेकिन मेरे भतीजे को ग़ायब हुए 18 घंटे से ज़्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.''
कोलकाता: घर की छत से लटकता मिला अभिनेत्री का शव
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
जाइन शेख का यह फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हुआ. कुछ ही घंटों में इसकी जानकारी मुंबई पुलिस तक पहुँची. मुंबई छानबीन शुरु की तो पता चला कि ऐसी कोई वारदात ना ते किसी ने दर्ज कराई है और ना ही कोई काले रंग की इनोवा कार पुलिस को मिली है. जब पुलिस ने छानबीन शुरु की तो उस व्यक्ति ने फ़ेसबुक पोस्ट से अपने पोस्ट और तस्वीरों हटा दी. पुलिस को शक है कि कोई व्यक्ति पुलिस को परेशान करने या किसी से बदला लेने के लिए इस तरह के पोस्ट कर रह था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं मुंबई पुलिस अब इस फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के बारे में जानकारी लेने के लिए फ़ेसबुक से मदद मांग है. पुलिस को शक है कि या तो ये कोई मज़ाक़ है सा फिर किसी को परेशान करने के लिए किया गया है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मामले के तह तक जाने की हर संभव कोशिश कर रही है.