लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां मुहल्ले के बलदेवगंज में गीजर जानलेवा साबित हो गया. गीजर से निकली गैस से दम घुटने के कारण प्रसूता की मौत हो गयी. जबकि आया को तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'पान' वाले की पांच करोड़ की 'हेराफेरी', किराए पर दिया था बैंक अकाउंट, हुआ फरार

नीतू ने तीन दिन पहले बेटी को जन्म दिया था

पुलिस के अनुसार, शोभित की पत्नी नीतू ने तीन दिन पहले बेटी को जन्म दिया था. रविवार को गीता नामक आया नीतू को नहलाने के लिए स्नानागार में ले गई. सूचना के अनुसार, आया ने स्नानागार में लगे गैस गीजर को चालू किया लेकिन वह शुरू नहीं हुआ. इसबीच गीजर का स्विच बंद नहीं किया.

MLA की पत्नी का 'काला' कारनामा, पैसों की हेरफेरी ने पहुंचा दिया हवालात

गैस ज्यादा निकलने से दोनों का दम घुटने लगा

गैस ज्यादा निकलने से दोनों का दम घुटने लगा. काफी देर होने पर जब घरवालों ने दरवाजा खोला तो देखा कि नीतू और गीता बेहोश पड़े हुए हैं. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. नीतू की रास्ते में ही मौत हो गयी जबकि गीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जेएनयू : लापता छात्र नजीब के परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती, गिरफ्तार