मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में बीती रात सरे बाजार दो व्यापारियों से लूट एवं हत्या की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के डीजीपी से गहरी नाराजगी व्यक्त की और घटना की जांच के आदेश दिए.

मुख्यमंत्री ने इस घटना में मारे गए व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. यह जानकारी प्रदेश के उर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के हवाले से दी गई है.

वहीं, एसएसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और घटना के समय इनकी भूमिका की जांच का आदेश दिए गए हैं.

मिश्रा ने कहा कि बीती रात लुटेरों द्वारा मारे गए लोगों में कोयला गली स्थित ज्वैलरी शॉप ‘मयंक चेन्से’ के प्रॉपराइटर विकास अग्रवाल (30)  और डैम्पीयर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (34) शामिल हैं.

उन्होंने बताया, ‘‘विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, दुकान के कारीगर अशोक साहू और एक अन्य कामगार महमूद अली का इलाज चल रहा है.

एसएसपी ने बताया, ‘‘मामले को हल करने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.’’ घटना से नाराज व्यापारी संगठनों ने जिले के सभी बाजार दोषियों के पकड़े जाने तक बंद रखने का फैसला किया है.