लखनऊ : अपनी शातिराना हरकत से एक लड़की को बदनाम करने की कोशिश शख्त को भारी पड़ी. लड़की ने भी चालाकी से आरोपी को अपने जाल में फंसाया और जमकर मरम्मत कर दी. लेकिन, पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई जिसके बाद उसे चेतावनी देकर रिहाकर दिया गया. मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है.

यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया से लखनऊ आई थी 15 करोड़ की सिगरेट, नोएडा में पकड़ा गया बड़ा जखीरा

पहले एक युवक मोबाइल खरीदने के बहाने एक दुकान पर आया

आरोप है कि कुछ दिनों पहले एक युवक मोबाइल खरीदने के बहाने एक दुकान पर आया. वहां उसने मोबाइल नहीं खरीदा और शातिर ढंग से लड़कियों की फोटो अन्य मोबाइल पर खींच ली. युवक ने फोटो के जरिए दोनों युवतियों के फर्जी तरीके से फेसबुक पर प्रोफाइल बना दी. यही नहीं प्रोफाइल में उन्हें उसने अपनी पत्नी बता दिया.

यह भी पढ़ें : 'हैवान डॉक्टर' : कोख में ही मार देता था 'बेटियां', डिग्री थी होम्योपैथ की, करता था ऑपरेशन

दोनों युवतियों के जरिए युवक को फोन कर दुकान पर बुला लिया

किसी तरह से पूरे मामले की जानकारी होने पर मोबाइल दुकानदार ने दोनों युवतियों के जरिए युवक को फोन कर दुकान पर बुला लिया. जैसे ही युवक वहां पहुंचा तो योजना के तहत उसे दबोच लिया गया. पहले उसकी खूब धुनाई की गई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में उस युवक के परिजनों के अनुरोध पर उसको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.