लखनऊ : यूपी के फिरोजपुर में एक लड़की की बहादुरी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस रीयल लाईफ 'मर्दानी' ने सड़क पर एक झपटमार को जमकर मार लगाई. उसपर थप्पड़ों की बरसात कर चारो खाने चित्त कर दिए. इस 'दंगल' को देखने के लिए वहां भीड़ भी जुट गई. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पुहंची.
दर्दनाक ! मिड-डे मील के खौलते सांभर में गिरा 5 साल का मासूम, नहीं बचा पाए डॉक्टर
लड़की अपने कॉलेज से पढ़कर घर वापस लौट रही थी
दरअसल लड़की अपने कॉलेज से पढ़कर घर वापस लौट रही थी. तभी आरोपी शख्स बाईक पर अपने साथी के साथ इस लड़की का पर्स छीनकर भागने लगा. लेकिन, झपटमार को क्या पता था कि उसका ये दांव उसी पर भारी पड़ने वाला है. लड़की ने हौसला दिखाते हुए झपटमार को धर दबोचा और उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी.
Pics : नोटबंदी के बाद 'जहरीली' साजिश, 'जहर' की चंद बूंदों की कीमत लाखों में !
पहले तो लड़की ने इस चोर पर थप्पड़ बरसाए
शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां इकठ्ठा हो गए. पहले तो लड़की ने इस चोर पर थप्पड़ बरसाए. इसके बाद वहां जुटे लोगों ने भी जमकर हाथ साफ किए. सड़क पर होती धुनाई के बाद चोर अपनी गलती मानकर लोगों से माफी मांगता रहा. कुछ देर चोर को पीटने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.करोड़ों के खेल में शामिल था कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर, घूस में लिए थे 13 करोड़
हर कोई लड़की बहादुरी की तारीफ कर रहा है
पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हर कोई लड़की बहादुरी की तारीफ कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.