लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीते दिन अपनी लाज बचाने के लिए एक महिला दो हथियारबंद लोगों से अकेले ही भिड़ गई. बचाव की कोशिश में वह गंभीर रूप से घायल भी हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई.
बिहार : लालू यादव के 'करीबी' आरजेडी नेता के यहां आयकर का छापा
सरसों के खेत के निकट ही पशुओं के लिए हरा चारा काटने लगी
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना हाईवे के सलेमपुर गांव निवासी नवल देवी अपने ससुर हरीसिंह को खाना देने खेत पर गई थी. उन्हें खाना देकर वह सरसों के खेत के निकट ही पशुओं के लिए हरा चारा काटने लगी.
ममता का क्रूर चेहरा, नेशनल खिलाड़ी को उसी की मां ने किया आग के हवाले
दो लोगों ने उस पर पीछे से हमला बोल दिया, पीछे से पकड़ लिया
उन्होंने बताया कि तभी दो लोगों ने उस पर पीछे से हमला बोल दिया. उनमें से एक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी गर्दन पर दरांत रखकर डराने का प्रयास किया. वह उसे मुंह बंद रखने की धमकी दे रहा था, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए प्रतिकार जारी रखा.
बहू के बेडरूम में ससुर ने लगाया सीसीटीवी कैमरा, करता था 'ताकझांक' !
पीछा छुड़ाने के प्रयास में उसने बदमाश की दो उंगलियां चबा डाली
उन्होंने बताया कि महिला मरणासन्न हो गई, मगर उनके इरादे पूरे न होने दिए. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. एएसपी के अनुसार उसने पुलिस को बताया है कि वह उनमें से एक को भली प्रकार पहचान सकती हैं, क्योंकि उससे पीछा छुड़ाने के प्रयास में उसने बदमाश की दो उंगलियां चबा डाली हैं.
दिल्ली : ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हर तरफ चर्चा