लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर जिले के मथेरी गांव में 42 वर्षीय एक किसान ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को गोली मार दी. बेटियों की हत्या करने और अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसने खुदकुशी भी कर ली.

'चप्पल' से उतारा आशिकी का भूत, मनचलों को भरे बाजार में सिखाया सबक !

16 वर्षीय श्वेता और 9 वर्षीय प्रियांशी की कथित तौर पर गोली मारी

पुलिस ने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर तनावग्रस्त जयवीर सिंह ने खेत से लौटने के बाद अपनी दो बेटियों, 16 वर्षीय श्वेता और 9 वर्षीय प्रियांशी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने से उसकी पत्नी मीनू भी घायल हो गई और उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल ले जाया गया.

'हाईटेक' अपहरण और फिर पेटीएम के जरिए मांगी 'कैशलेस' फिरौती !

10 वर्षीय बेटा कृष्ण घटना के समय घर से बाहर खेल रहा था

उन्होंने कहा कि सिंह का 10 वर्षीय बेटा कृष्ण घटना के समय घर से बाहर खेल रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी कर रहा था नशे में धुत BSF जवान, मदद मांगती रही महिला