गाजियाबाद: इंदिरापुरम के वैशाली इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक समारोह पैलेस में चल रहे मेहंदी समारोह के दौरान दो पक्षों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद दो युवकों को गोली मार दी गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शनिवार को एक मेहंदी समारोह मातम में बदल गया. जब मामूली कहासुनी में दो युवकों को गोली मार दी गई. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों का नाम आनंद और विक्रम है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है. साथ ही समारोह में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं एक मृतक के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल झगड़े के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-
हैदराबाद: डॉक्टर गैंगरेप मामले में जागी पुलिस, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मध्य प्रदेशः महिला एसआई के शादी प्रस्ताव में फंसा इनामी बदमाश, पहुंचा हवालात