नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह एक आरोपी की गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर कुछ संदेश भेजे थे. आश्चर्य की बात है कि हत्या का आरोप दो नाबालिगों पर है जबकि मरने वाला इनका दोस्त ही बताया गया है. दोनों ने गलारेत कर हत्या की है. दिल्ली एयरपोर्ट : 'बेबी डायपर' में पकड़ा गया 16 किलो सोना, दुबई से ला रही थी दंपत्ति 24 साल के सलमान की लाश उन्हें दरियागंज में मिली थी पुलिस का कहना है कि 24 साल के सलमान की लाश उन्हें दरियागंज में मिली थी. लाश उसके घर के पास ही पाई गई थी. उसके चेहरे आदि पर चोट के निशान दे जबकी उसका गला धारदार हथियार से काटा गया था. पुलिस का कहना है कि सलमान आरोपियों से अक्सर मिलता-जुलता रहता था और उनमें से एक की गर्लफ्रेंड से भी उसकी दोस्ती हो गई थी. मातम के बदला शादी का जश्न, 'जोश' में चली गोली का शिकार हुआ मासूम आरोपी ने गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर सलमान के संदेश देख लिए थे इसी दौरान आरोपी ने गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर सलमान के संदेश देख लिए थे. इसके बाद से वह तिलमिलाया हुआ था. उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की योजना बना दी. इसके बाद मौका देखकर उसे बुलाया और धारदार हथियार से उसका गला ही रेत डाला.