नई दिल्ली : उत्तरपश्चिम दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में चंदन की लकड़ी की चोरी में कथित रूप से शामिल दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार चोरी की कथित घटना मंगलवार की शाम को हुई.

एक गोदाम से 1 हजार 135 किलोग्राम लाल चंदन लेकर चंपत हो गया

पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों का एक समूह चंदन की लकड़ी के एक गोदाम से 1 हजार 135 किलोग्राम लाल चंदन लेकर चंपत हो गया. गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में से एक कश्मीरी गेट पुलिस थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है. दूसरा स्पेशल सेल में कांस्टेबल है.