हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर में वन विभाग और वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो की संयुक्त टीम ने छापमेरी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वन मण्डल अधिकारी डॉ एल.सी. बन्दना ने बताया कि ये तस्कर मौके पर तेंदुए की खाल के साथ मिले. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
वन मण्डल अधिकारी डॉ एल.सी. बन्दना ने बताया है कि जिले के वन विभाग के कर्मचारियों और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने एनएच रोड़ करेर मोड़ के पास सुबह करीब 4:30 बजे छापेमारी की. उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के मुखबिर ने तेंदुए की खाल की तस्करी की सूचना दी थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम बांकू राम और पप्पू है. बांकू राम पलेहड़ा गांव का रहने वाला है. वहीं पप्पू लुहारड़ी गांव का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांगड़ा जिले से रंगेहाथों पकड़ा. आरोपियों ने प्लास्टिक बैग में तेंदुए की खाल को रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि तेंदुए की खाल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
मामले को लेकर वन मण्डल अधिकारी डॉ एल.सी. बन्दना का कहना है कि आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आगे की कारवाई की जाएगी. गौरतलब है की जानवरों की बढ़ती हुई तस्करी पर पुलिस रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है.