जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के फलसूंड थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में शादी के घर में उस समय मातम छा गया जब एक व्यक्ति ने ​पत्नी, भाई, भाभी की तलवार से हत्या कर दी.


थानाधिकारी भाखर राम ने बताया कि आरोपी दल्ला राम ने सोते वक्त पत्नी कमला, भाई रेवता राम और भाभी हारिया देवी पर तलवार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.


उन्होंने बताया कि तीनों की हत्या करने बाद आरोपी ने तीन किलोमीटर दूर एक कुंए में कूद गया, लेकिन उसे ग्रामीणों ने बचा लिया.


उन्होंने बताया कि हत्या के किन कारणों से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घर में देर रात तक कार्यक्रम चल रहा था, ओर अधिकतर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार देर रात तक जागे हुए थे. घटना अल सुबह 3-4 बजे की है.


पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी पिछले छह सात माह से मानसिक बीमारी की दवाईयां ले रहा था, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कुएं में कूदने के बाद उसे ग्रामीणों ने निकालकर बचा लिया और उसका जोधपुर के अस्पताल में उपचार जारी है. उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं.