रीवा: रीवा में गुरूवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि एक ट्रेवल्स कंपनी की बस रीवा से सीधी जा रही थी. इस दौरान हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि रीवा से सीधी जाते समय गुढ बाईपास के पास ट्रक और बस में हुई भिड़ंत हो गई. जिसके कारण मौके पर ही 10 लोगों की हुई मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर दबे हुए लोगों को निकाला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस का कहना है कि घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है. एक ट्रेवल्स कंपनी की बस जबलपुर से सीधी जा रही थी. बस में करीब 40 लोग मौजूद थे. हादसे में 7 पुरुष , 3 महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. जिन्हे उपचार के लिए एम्बुलेंस से रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. मौके पर रीवा के एसपी आबिद खान मौजूद हैं वहीं अस्पताल में तहसीलदार यतीश त्रिपाठी हैं. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों की मौत हो गई है उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
गूगल ने की मोस्ट पॉपुलर ऐप्स की लिस्ट जारी, क्या आपने कर रखा इन एप्स को इंस्टाल?
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन