नई दिल्लीदिल्ली में दो सगे भाइयों की बर्बर हत्या कर दी गई है. रोहिणी के रहने वाले दोनों भाई मोरी गेट इलाके में गाड़ियों के सामान बनाने और बेचने का काम करते थे. शक की सुई फरार चल रहे उनके दो कर्मचारियों पर है, जबकि एक कर्मचारी पूछताछ के लिए हिरासत में है.

दिल्ली के मोरीगेट इलाके की डोरेवाली गली में सेकेंड फ्लोर पर बने एक गोदाम में दोनों भाइयों के शव मिले हैं. 60 साल के देवेंद्र और 53 साल के राजकुमार दोनों सगे भाई थे. पुलिस के पास फिलहाल अनूप नाम का वो कर्मचारी है, जिसे बाहर भेजा गया था जबकि सोनू और मकसूद नाम के दो कर्मचारी गायब हैं और शक की सुई उन्हीं पर है.

सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक कर्मचारी को साजिश के तहत बाहर भेजा गया ? क्या किसी ने कर्मचारियों के जरिए हत्या करवाई? क्या दोनों की हत्या के पीछे मालिक-नौकर विवाद है ? या फिर हत्या के पीछे कोई कारोबारी रंजिश है ? फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.