भोपाल: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल पचमढ़ी में दो बदमाश सेना के जवानों की राइफल लेकर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके.
दरअसल, एमपी के प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल पचमढ़ी स्थित भारतीय सेना के एक कैंप की चैकपोस्टों पर तैनात जवानों को दो बदमाशों ने अपनी बातों में ले लिया, और झांसा देकर उनकी दो राइफल लेकर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी लेकिन बदमाश अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं.
होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक एम एल छारी ने बताया कि दो लोग पचमढ़ी से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया में रात करीब 12 आए, और वहां से टैक्सी करके पचमढ़ी गए. पचमढ़ी में वे सेना की करिअप्पा कंपनी की चेकपोस्टों पर तैनात जवानों को झांसा देकर उनकी राइफल लेकर फरार हो गए.
आरोपी सुबह चार बजे वापस पिपरिया आए और उसके बाद ऐसा लगता है कि ट्रेन पकड़ कर निकल गए. एसपी ने बताया कि सुबह पांच बजे सूचना मिलने पर हमने नाकेबंदी की. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खुद को सेना का आदमी बताकर चेकपोस्टों पर तैनात जवानों को झांसा दिया.
ये भी पढ़ें
उन्नाव रेप केस में सभी आरोपियों को 14 दिन की रिमांड, पीड़िता की हालत गंभीर
घर की महिलाओं पर करता था शक, पत्नी और बहू को मौत के घाट उतारा