पत्नी को मार कर किए लाश के छोटे-छोटे टुकड़े, अलग-अलग जगहों पर फेंक आता था
एबीपी न्यूज़ | 18 Apr 2018 08:39 AM (IST)
सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने पहले को अपनी पत्नी का कत्ल किया, फिर शव को टुकड़े किए और फिर इन टुकड़ों को अलग अलग जगहों पर फेंक दिया.
सूरत: सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने पहले को अपनी पत्नी का कत्ल किया, फिर शव को टुकड़े किए और फिर इन टुकड़ों को अलग अलग जगहों पर फेंक दिया. उसे यह आइडिया टीवी पर क्राइम पेट्रोल धारावाहिक देख कर आया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. उसने झुलेखा नाम की अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि झुलेखा उसकी दूसरी पत्नी थी. दोनों के बीच बहुत अधिक झगड़े होते थे जिससे वह परेशान हो गया था. पैसों के लिए गैंगरेप पीड़ित के मां-बाप ने आरोपियों से किया सौदा! आखिरकार उसने झुलेखा का कत्ल करने के लिए प्लान बनाना शुरु कर दिया. उसे टीवी देख कर आइडिया आया. उसने झुलेखा का कत्ल किया और शव को टुकड़ों में बांट दिया. वह बारी बारी से इन टुकड़ों को ले जाता था और फेंक आता था. इस बीच झुलेखा के परिवार को उस पर शक होने लगा था. वह लोग लगातार झुलेखा से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हो रही थी. आखिरकार उन्होंने पुलिस से संपर्क किया जिसने शाहनवाज से पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान शाहनवाज गलत जवाब देता रहा जिससे पुलिस का शक उस पर गहराने लगा. आखिरकार उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने उसे 16 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था.