जींद गैंगरेप-मर्डर केस में नया मोड़: आरोपी की लाश बरामद, केस की गुत्थी उलझी
एबीपी न्यूज़ | 17 Jan 2018 01:19 PM (IST)
हरियाणा के जींद गैंगरेप-मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जिस शख्स को आरोपी मान रही थी उसकी लाश कुरुक्षेत्र से बरामद हुई है.
नई दिल्ली: हरियाणा के जींद गैंगरेप-मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस जिस शख्स को आरोपी मान रही थी उसकी लाश कुरुक्षेत्र से बरामद हुई है. अब इस केस की गुत्थी उलझती नजर आ रही है. प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि लाश कई दिन पुरानी है. पुलिस को फिलहाल लग रहा है कि लड़के की हत्या की गई है. ये है पूरा मामला एक लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया गया और फिर उसका कत्ल कर दिया गया. घटना नौ जनवरी की है जब 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा घर से ट्यूशन जा रही थी. रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया और गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. निर्भया जैसी बर्बरता गुस्सा इस वजह से भी ज्यादा है क्योंकि हत्यारों ने छात्रा के नाजुक अंगों में नुकीली चीज डाल कर बर्बरता की और फिर नदी में डुबो कर उसका कत्ल किया. लड़की को इस कदर टॉर्चर किया गया कि उसका लिवर तक फट गया था. हरियाणा पर दाग हरियाणा से एक के बाद एक रेप और गैंगरेप के मामले सामने आ रहे हैं. पानीपत में जहां एक बच्ची के साथ उसके रिश्तेदारों ने ही रेप के बाद हत्या कर दी वहीं फरीदाबाद में भी चलती गाड़ी में गैंगरेप किया गया. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर गुस्सा देखा जा रहा है. खट्टर से मिले शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. दोनों के बीच लंबी बैठक चली जिसमें शाह ने हरियाणा में लगातार हो रही घटनाओं पर बात की.