लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रामपुर में छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना के बाद पुलिस मुस्तैदी का दावा कर रही है. इस बीच मामले में पीड़ित दोनों लड़कियों ने मंगलवार को जिला अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया. इस बीच करीब 14 आरोपियों में से 9 को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.
जबकि एक आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था
पुलिस ने इस मामले में नौ को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रही है. गौरतलब है कि करीब 14 लड़कों ने दो लड़कियों से छेड़खानी की थी. उसके बाद उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था.
यह भी देखें : अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड'
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बवाल मचा दिया
डर के मारे लड़कियां तो पहले सामने नहीं आईं थी लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बवाल मचा दिया. पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा. इसके बाद हिम्मत दिखाकर लड़कियां भी सामने आ गईं. गांव के लोगों का कहना है कि वे इस हरकत पर शर्मसार हैं और इस दाग को धुलने में काफी वक्त लगेगा.
आरोपियों ने नाम :
शाहनवाज़ पुत्र फारूक सददाम पुत्र उमर दुविया दानिश पुत्र नंनू उर्फ हासिल सिराज पुत्र नक्शे अली फरमान पुत्र पंच उर्फ नामे अली फाजिल पुत्र आविद भूरा पुत्र शमशाद सफराज पुत्र युसूफ नाबेद पुत्र नसीम उर्फ मुल्ला जी बाबू पुत्र मुनब्बर नदीम पुत्र सलीम कासिम पुत्र सलीम जाने आलम पुत्र कलूआ
यह भी पढ़ें : यूपी: हाथरस में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया