Nagaur Crime: राजस्थान के अजमेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां के नागौर जिले में शादीशुदा प्रेमिका को भगाने के आरोप में परिजनों ने पहले आरोपी शख्स की जमकर पिटाई की और फिर हसिये से उसकी नाक काट दी. इस घटना को आरोपी ने रिकॉर्ड किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स भी पहले से शादीशुदा है. काफी समय से दोनों के अवैध संबंध थे. इस घटना के बाद पुलिस ने शादीशुदा प्रेमिका के पिता और चार भाई समेत पांच लोगों गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
जनवरी में भागी थी प्रेमिकापीड़ित शख्स परबतसर का रहने वाला है, जनवरी में प्रेमिका उसके साथ भाग गई थी और उसके साथ अजमेर में रह रही थी. प्रेमिका के परिवार के सदस्यों ने पहले उस शख्स का अपहरण कर लिया और फिर हसिये से उसकी नाक काट दी. पीड़ित शख्स ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि प्रेमिका के भाई और पिता ने उसका अपहरण किया और उसे नागौर जिले के एक गांव में ले जाया गया. आरोपियों ने बेरहमी से उसे लाठी और डंडों से पीटा और फिर मारोठ झील के पास ले गए और उसकी नाक काट दी. फिर इसका वीडियो भी बना लिया. इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर दोनों को किया अलगअजमेर के आईजी रूपिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि एक विवाहिता अपने प्रेमी हामिद के साथ भाग गई है. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो उन्होंने दोनों को अलग कर दिया. लड़की के भाइयों और पिता ने हामिद की नाक काट दी और वीडियो वायरल कर दिया. अजमेर के गोगली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. नागौर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कहा कि वीडियो वायरल होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: किडनैपिंग के एक महीने बाद 15 साल की बच्ची को छुड़ाया गया, जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार