नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में एक 60 साल के शख्स ने अपनी 50 साल की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पति ने एक शादी समारोह के दौरान किसी दूसरी महिला के साथ डांस किया था, जिसके बाद घर वापस आने पर उसकी पत्नी से इस बात को लेकर झगड़ा हुआ. पुलिस के मुताबिक उदयपुर के पनवारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आरोपी काशुराम अपने पड़ोसी के परिवार में हुई एक शादी में शामिल होने अपनी पत्नी भिकाली के साथ पहुंचा था. शादी समारोह के दौरान उसने किसी दूसरी महिला के साथ डंस किया, जिससे उसकी पत्नी नाराज़ हो गई.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवक की पिटाई से गुस्साए गौतम गंभीर, कहा- 'हम धर्मनिरपेक्ष हैं, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो'

पुलिस ने कहा कि जब पति पत्नी घर वापस लौटे तो दोनों के बीच जमकर बहसा बहसी हुई. इसी बीच पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. कत्ल की शिकायत शनिवार को मृत महिला के सौतेले बेटे ने की, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया और पति को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:

रमजान में मुंबई पुलिस का दोस्ताना कदम, इफ्तार पर मुसलमानों से मिलकर करा रही सुरक्षा का एहसास

अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए सात लोग हिरासत में

गुना सीट की अजीब कहानी, चुनाव के दौरान सिंधिया को समर्थन देने वाले BSP उम्मीदवार को मिले 38 हज़ार 

आज फिर 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, अगले कुछ दिनों में 3 रुपये तक की हो सकती है बढ़ोतरी

पाकिस्तान का बहिष्कार करने वाले बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, गौतम गंभीर को कह दिया बेवकूफ