मेरठ: मेरठ में तीन दिन पहले नाले से बरामद हुए मासूम के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम में पता चला है कि मासूम अब्दुल्ला की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मासूम के रिश्तेदार मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.


बीते तीन दिसंबर को लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमदनगर नाले में बरामद हुए मासूम अब्दुल्ला के शव का मिला था. वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के रिश्तेदार मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अब्दुल्ला की दादी ने उनका अपमान किया था. जिसके चलते उन्होंने गला दबाकर मासूम की हत्या कर डाली और शव को नाले में फैंक दिया.


दरअसल घटना वाले दिन अब्दुल्ला अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. आरोपी रहमान सड़क पर खेल रहे अब्दुल्ला को चिप्स दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. इसके बाद अपने घर ले जाकर मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में दोनों मां बेटों ने अब्दुल्ला के शव को नाले में फेंक दिया. जिससे लोगों को लगे कि मासूम की मौत नाले में गिरने से हुई है.


सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके रिश्तेदार रहमान और उसकी मां जीनत को गिरफ्तार किया है. दिनेश शुक्ला ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इसी दौरान कुछ दिन पहले अब्दुल्ला के पिता और जीनत में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश और बढ़ गई. सीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी मारे गए, भागने की कोशिश कर रहे चारों का पुलिस ने किया एनकाउंटर


जानें चारों आरोपियों ने कैसे दिया था हैदराबाद गैंगरेप और हत्या को अंजाम, बनाई थी योजना